राजौरी/जम्मू: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा जो घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली स्थित करेला गांव के रहने वाले मोहम्मद उस्मान (30) को सैनिकों ने रविवार रात में पकड़ा जब वह तरकुंडी गांव में घुस आया था. Indo-Pakistani War: 1971 की जंग पर बोले इमरान खान, भारत में कैदी बन गए थे 90 हजार पाकिस्तानी सैनिक.
अधिकारियों के अनुसार, उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और उससे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भारतीय सैनिकों ने गत 29 अप्रैल को पीओके निवासी एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था जो पुंछ जिले में गलती से सीमा के इस तरफ आ गये थे. उन्हें चाकन दा बाग सीमाक्षेत्र से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया.
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
J&K | An infiltrator, Mohammad Usman, who is a resident of Kotli district in PoK, was detained at Line of Control (LoC) in Rajouri district for trying to intrude into Indian side: Army Sources
— ANI (@ANI) May 15, 2023
इससे पहले शनिवार को बारामूला के उरी सेक्टर में को आतंकवादियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश की.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उरी सेक्टर में सीमापार से कुछ लोगों ने घुसपैठ का प्रयास किया. लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया. प्रवक्ता के अनुसार, आतंकियों ने साजिश को फेल होता देख जवानों पर फायरिंग कर की, जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में एक जवान घायल भी हैं.