सेना प्रमुख ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का करते है इस्तेमाल

उत्तरी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह (Ranveer Singh) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

उधमपुर: उत्तरी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह (Lieutenant colonel Ranbir Singh) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे अब भी बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर (Pakistan Kashmir) में शांति और स्थायित्व को बिगाड़ने के लिए जनमत को बदलने के लिए चर्चा और विमर्श विकसित करने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें पाकिस्तान: फ्रंटियर कोर प्रशिक्षण केन्द्र में आतंवादियों ने किया घुसने का प्रयास, आठ की मौत

उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए चिंता का विषय है. हमारा ध्यान इस पर है." सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घाटी के युवाओं को आतंकवाद (Terrorist) से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) के मंचों का इस्तेमाल कर रही है.

Share Now

\