भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले PAK विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
खबरों के मुताबिक फैजल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में चल रही कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई की जानकारी लगातार जानकारी साझा कर रहे थे. इसके अलावा पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी कश्मीर के बारे में भी लगातार टिप्पणी कर रहे थे
पुलवामा आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान अब अलग थलग पड़ता नजर आ रहा है. जहां चारो तरफ उसकी आलोचना की जा रही है. वहीं भारत भी पाक को बेनकाब करने की अपनी मुहिम में जुट गया है. वहीं पाकिस्तान अपने आपको पाक साबित कर रहा है. जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान सबूत भारत से मांग रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्त्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. जिसके बाद भारत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर से शिकायत की थी और फिर मोहम्मद फैजल का निजी ट्विटर हैंडल (@DrMFaisal) निलंबित कर दिया है.
खबरों के मुताबिक फैजल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में चल रही कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई की जानकारी लगातार जानकारी साझा कर रहे थे. इसके अलावा पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी कश्मीर के बारे में भी लगातार टिप्पणी कर रहे थे. जिसके बाद भारत ने उनके खिलाफ यह शिकायत की थी. बता दें कि इस मसले पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सफाई दिया था. लेकिन भारत अब पाक को बेनकाब करने की ठान चूका है.
यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमला को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'भीषण', पाकिस्तान को दोषियों पर कार्रवाई करने की दी नसीहत
बता दें कि 14 फरवरी को लश्कर के आतंकी ने पुलवामा में बेहद कायराना हरकत की थी. आतंकी ने सेना के काफिले पर हमला कर 40 से ज्यादा CRPF के जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले के बाद चारों ओर से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है.