कांग्रेस नेता सिद्धू के करतारपुर मार्ग के दावे को पाकिस्तान ने बताया झूठा, अकाली दल ने किया हमला
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: PTI)

नई दिल्ली. पाकिस्तान जाने और वहां के सेना प्रमुख से गले मिलने के बाद पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की विपक्ष ने जमकर आलोचना की. बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया था. वहीं एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में है. दरअसल पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू ने कहा था कि करतार साहब के दर्शन के लिए द्वार खोलने को लेकर उनकी पाक आर्मी चीफ से बात हुई थी.

वहीं इस सिद्धू के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने जवाब दिया है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने जवाब में कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और इसका हल दोनों देशो के बीच बातचीत से हल किया जा सकता है. वहीं इस खबर के बाद अकाली दल आक्रामक हो गई हो गई और कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है.

सिद्धू ने कहा था

पाकिस्तान से लौटने के बाद सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा ने जब देखा कि मैं पहली पंक्ति में बैठा हुआ हूं तो मेरे पास चलकर आए. उन्होंने कहा कि था कि इस बार भारत के डेरा बाबा नामक से पाकिस्तान से ढाई किलोमीटर दूर स्थित करतारपुर साहब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को बिना रोक-टोक पथ प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ऐसा करने के पीछे गुरुनानक साहब के 500वें प्रकाश दिवस को बताया था.