अधिकारियों के अनुसार जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के किनारे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी की मौत हो गई. मेंढर सेक्टर के तरकुंडी इलाके में सीमा पार से की गई गोलीबारी बिना कारण" थी. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी भारतीय पक्ष से पाकिस्तानी सेना द्वारा उकसाने के बाद हुई थी. पिछले आठ महीनों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन से जान-माल की गंभीर क्षति हुई है. सुरक्षा बल भी ड्रोन का उपयोग कर हथियारों और नशीले पदार्थों को प्रसारित करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल करने के लिए सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए हैं.
पिछले महीने उरी के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में छह में से तीन सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे. यह भी पढ़ें: श्रीनगर में BSF की टीम पर हुआ आतंकी हमला, बीएसएफ के दो जवान शहीद
देखें ट्वीट:
Pakistan resorted to unprovoked ceasefire violation in Rajouri Sector along the Line of Control earlier today, in which BSF Sub Inspector Paotinsat Guite (in file pic) while deployed at FDL of Border Security Force in Rajouri lost his life: PRO BSF Jammu#JammuAndKashmir pic.twitter.com/5B56tS8Z3q
— ANI (@ANI) December 1, 2020
पिछले महीने सुरक्षाबलों ने सांबा सेक्टर से भारत में घुसपैठ करने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सीमा पार सुरंग का पता लगा कर एलओसी पर घुसपैठ की उनकी और कोशिश को नाकाम कर दिया था.