LOC पर तनाव बरकरार: बौखलाए पाकिस्तान ने रातभर की सुंदरबनी में फायरिंग, सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है. जम्मू और कश्मीर में अमन-शांति रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना राजौरी जिले के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों और पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में अकारण ही फायरिंग कर रही है.
श्रीनगर: पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है. जम्मू और कश्मीर में अमन-शांति रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना राजौरी जिले के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों और पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में अकारण ही फायरिंग कर रही है. सीजफायर उल्लंघन का भारतीय जवान भी करारा जवाब दे रहे है. बताया जा रहा है कि सेना की जवाबी कार्यवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसका आकलन नहीं किया जा सका है.
जानकारी के मुताबिक आज देर रात से ही पाकिस्तानी सेना लगातार बिना उकसावे के सुंदरबनी में गोलीबारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमावर्ती चौकियों और गांवों में तीन स्थानों पर भारी मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया.
यह भी पढ़े- Video: अभिनंदन का एडिट वीडियो बनाने वाले पाकिस्तान को भारतीय यूजर ने उसी अंदाज में दिया मुहतोड़ जवाब
पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन बढ़ गया है.
सरकार ने फरवरी में बताया था कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन अथवा सीमापार गोलीबारी की घटनाएं 2018 में इसके पहले वाले साल के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा हो गईं. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया था कि 2018 में संघर्ष विराम के उल्लंघन की 2,140 घटनाएं घटीं जिनमें बीएसएफ के 14 जवानों की मौत हो गई और 53 घायल हो गए.