भारत के खिलाफ चीन को भड़काने के लिए पाकिस्तान ने रची नापाक साजिश, लगाया ये घिनौना आरोप

बता दें कि कराची पुलिस ने कहा कि 23 नवंबर को हुए चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के सिलसिले में एक अलगाववादी बलोच समूह के पांच संदिग्ध गिरफ्तार किये गए हैं. उसका दावा है कि यह हमला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को नुकसान पहुंचाने के लिये किया गया. इस हमले में चार लोग मारे गये थे

पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credit-IANS/PTI)

पाकिस्तान (Pakistan) कैसा इस बात से अब पूरा विश्व अच्छी तरह वाकिफ है. जनाब के दिखाने के अलग और खाने अलग दांत हैं. एक तरफ पाकिस्तान बेबसी का रोना रोता है तो दूजी तरफ अपने जमीन पर आतंकवाद को पालपोष के भारत में दहशत फैलाने भेजता है. लेकिन कई बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने के नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से पाकिस्तान ने नापाक हरकत कर चीन (china) को भारत के खिलाफ भड़काने का काम किया है. पाकिस्तानी पुलिस ने शुक्रवार को भारत की खुफिया एजेंसी 'रॉ' (RAW ) पर नवंबर में कराची (Karachi) स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास (Chinese Consulate) पर हुए आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान इस हरकत से चीन के करीब और करीब आने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही घिनौनी चाल से पाकिस्तान की कोशिश चीन को भारत के खिलाफ भड़काने की है. वहीं पाक के इस आरोप को जिसे भारत ने मनगढ़ंत और झूठा बताते हुए खारिज कर दिया. वहीं पाक के आतंकवाद पर दोगली रणनीति को लेकर अमेरिका पहले से ही दबाव बना रहा है. ऐसे में पाक के एक मात्र विकल्प है वो चीन के करीब आए. कराची पुलिस के प्रमुख आमिर शेख ने दावा किया कि हमले की योजना अफगानिस्तान में बनाई गई और उसे भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आरएडब्ल्यू) की मदद से अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानी चैनलों पर नहीं दिखेगा भारतीय टीवी कॉन्टेंट, चीफ जस्ट‍िस ने लगाया बैन, कहा- इससे बर्बाद होता है हमारा कल्चर

बता दें कि कराची पुलिस ने कहा कि 23 नवंबर को हुए चीनी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के सिलसिले में एक अलगाववादी बलोच समूह के पांच संदिग्ध गिरफ्तार किये गए हैं. उसका दावा है कि यह हमला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को नुकसान पहुंचाने के लिये किया गया. इस हमले में चार लोग मारे गये थे. मीडिया से चर्चा के दौरान कराची पुलिस के प्रमुख आमिर शेख ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने तीन हमलावरों की मदद करने की बात कबूली है. तीनों हमलावर हमले के दौरान मारे गये थे.

Share Now

संबंधित खबरें

\