हाफिज सईद के घर के बाहर ब्लास्ट से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- आतंकी हमले में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ

पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर कार बम विस्फोट का दोष भारत पर मढ़ा है. बीते महीने लाहौर के जौहर टाउन इलाके में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास एक भीषण बम विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए.

आतंकी हाफिज सईद ( Photo Credit: ANI/ANI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के घर के बाहर कार बम विस्फोट का दोष भारत पर मढ़ा है. बीते महीने लाहौर के जौहर टाउन इलाके में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास एक भीषण बम विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने इस विस्फोट में शामिल आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया. अपराध जांच विभाग (सीटीडी) के एक अधिकारी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों में एक ईसाई है. Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ विस्फोट, चार सुरक्षाकर्मी घायल

कई आतंकी हमलों के षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद का बचाव करने वाली पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि बम विस्फोट में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ है. पंजाब पुलिस प्रमुख और सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सालहकार मोईद यूसुफ ने कहा कि जौहर टाउन बम धमाके हमले का मास्टमाइंड एक भारतीय नागरिक है, जिसका संबंध रॉ के साथ होने की बात पता चली है.

उन्होंने कहा, “इन आतंकियों के पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फोरेंसिक विश्लेषण के जरिए, हमने मुख्य मास्टरमाइंड और इस आतंकी हमले के संचालकों की पहचान की है और हमें आपको यह सूचित करने में कोई शक या आपत्ति नहीं है कि मुख्य मास्टरमाइंड भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से संबंधित एक भारतीय नागरिक है और भारत में है.” हालांकि उन्होंने कथित संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की.

अतीत में, भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में कुछ आतंकी हमलों में भारत की संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि 'सबूत' के तथाकथित दावे कल्पना की उपज हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसके हथकंडों से अवगत है और इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को प्रायोजित करने के प्रमाण को किसी और ने नहीं बल्कि उसके खुद के नेतृत्व ने माना है.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाफिज सईद के घर के बाहर हुए धमाके को गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर पाकिस्तान की जांच एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं. किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) की तीन टीमों को कराची, पेशावर और शेखूपुरा में विस्फोट में शामिल लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया. इस विस्फोट के सिलसिले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सीटीडी पीटर पॉल डेविड को मुख्य संदिग्ध बता रही है.

सईद मुंबई आतंकी हमले और अन्य आतंकी मामलों में भारत में वांछित है. वह प्रतिबंधित आतंकी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का संस्थापक है और वर्तमान में जेल में बंद है. अमेरिका के वित्त विभाग ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दिसंबर 2008 में उसे आतंकी घोषित कर दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\