PAK Abused Hindus: पाकिस्तान ने हिंदुओं को दी गाली! मदीना में स्मृति ईरानी को देख भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी, वीडियो देखकर हर भारतीय को आएगा गुस्सा
स्मृति इरानी ने मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र शहरों में शुमार मदीना का दौरा किया. इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने स्मृति इरानी पर निशाना साधा है.
Hamid's Hate Speech On Smriti Irani Madina Visit: भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की हाल ही में सऊदी अरब के दौरे के दौरान मदीना की ऐतिहासिक यात्रा ने अचानक से एक विवाद को जन्म दिया है. मदीना मुसलमानों के लिए अति पवित्र स्थानों में से एक है, और पहली बार किसी गैर-मुस्लिम भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वहां का दौरा किया है.
सोशल मीडिया पर इस यात्रा की तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तानी रक्षा मामलों के विश्लेषक जाहिद हामिद, जिन्हें 'लाल टोपी' के नाम से भी जाना जाता है, ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तानियों को उकसाते हुए कहा, "सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानी सऊदी सरकार के खिलाफ विद्रोह करो. हिंदू और सिख एक गंदी मां के बेटे हैं...". अमेठी: स्मृति ईरानी को बताया था पाकिस्तानी, कांग्रेस नेता और पूर्व MLC दीपक सिंह पर FIR दर्ज
हालांकि, जाहिद हामिद के इस बयान की व्यापक रूप से निंदा की गई है. दोनों भारत और सऊदी अरब ने उनके बयान को अस्वीकार्य और पूरी तरह से असत्य बताया है. भारत सरकार ने सऊदी अरब के समक्ष यह मामला उठाया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे भड़काऊ बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो
स्मृति इरानी ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्वमें ट्विटर) पर मदीना की तस्वीरें साझा की हैं. जिसपर कट्टरपंथियों ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. भारतीय केंद्रीय मंत्री के दौरे के आलोचना करने वालों का कहना है कि सऊदी अरब को एक गैर मुस्लिम महिला को मदीना की यात्रा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. इसके लिए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद को भी जमकर कोस रहे हैं.
स्मृति इरानी ने अपनी मदीना यात्रा को लेकर एक्स पर लिखा कि आज मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक में पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और क्यूबा मस्जिद - इस्लाम की पहली मस्जिद की परिधि की यात्रा शामिल है. उनकी इस पोस्ट को देख मुस्लिम कट्टरपंथी आग बबूला हो गए. जिसके बाद उन्होंने सऊदी प्रिंस को कोसना शुरू किया.