बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीरी आतंकियों को बताया शहीद, जारी किया डाक टिकट

पाकिस्तान की इस हरकत के पीछे माना जा रहा है कि कश्मीर के लोगों को लुभाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है और कश्मीरियों की परेशानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने का प्रयास किया है.

Photo Credit: PTI/INS

नई दिल्ली. पाकिस्तान भले ही आतंक के मुद्दे पर राग अलापे लेकिन उसका दोहरा रवैया अक्सर सामने आता रहता है. वैसे इमरान खान जब प्रधानमंत्री बने तो लगा था कि आतंकवाद के मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाएंगे. लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. भारत को एक बार फिर से उकसाने का काम पाकिस्तान ने किया है. पाकिस्तान के डाक विभाग ने  20 डाक टिकट जारी किए हैं. इस टिकट में जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों की तस्वीरें हैं.

अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के उन्होंने एक अधिकारी से बात की तो पता चला कि डाक टिकट को कराची हेडक्वाटर से जारी किया है. इसके आलावा इन आतंकियों को शहीद बताने की भी कोशिश की गई है. वहीं पाकिस्तान की इस हरकत के पीछे माना जा रहा है कि कश्मीर के लोगों को लुभाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है और कश्मीरियों की परेशानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने का प्रयास किया है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और बेटी मरियम की रिहाई का आदेश, इस वजह से इस्लामाबाद HC ने रद्द की सजा

बता दें कि आतंवाद के मुद्दे को लेकर भारत पाकिस्तान की एक नहीं सुन रहा है. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में सेना लगातार अपना सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों का सफाया कर रही है. ऐसे में घाटी में छिपे आतंकियों के मन में खौफ बैठ गया है. ऐसे में हमदर्दी जताने के लिए और लोगों का भरोसा जितने के लिए पाकिस्तान ऐसे हथकंडे अपना रही है. गौरतलब हो कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

Share Now

\