Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक में 150 दुकानें जलकर राख, 300 करोड़ का नुकसान, अभी भी सुलग रही आग

उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं.

(Photo Credit : ANI/Twitter)

नई दिल्ली, 25 नवंबर: उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगी इस आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है और शुक्रवार को 24 घंटे के बाद भी आग बुझाने का अभियान जारी रहा. Delhi Fire: भागीरथ पैलेस बाजार में कैसे लगी भीषण आग, भारी नुकसान से गम में डूबे लोग

पुलिस के मुताबिक आग लगने की घटना के दौरान पांच इमारतें प्रभावित हुईं, जिसमें से तीन दुकानें बचाव अभियान के दौरान ढह गईं. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया था और ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन शाम तक यह आग फिर से भड़क उठी और एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया. आग को लगे हुए करीब 24 घंटे हो चुके हैं और दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.’’

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात नौ बजे दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं. दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया.

अधिकारियों ने बताया कि बाजार के महालक्ष्मी मार्केट इलाके में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई. सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है. प्लास्टिक और रबर के जलने की वजह से पैदा होने वाली जहरीली गैसों के परिणामस्वरूप आसमान में सफेद धुंआ उठ रहा था और हवा प्रदूषित हो रही है.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\