दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी; महाराष्ट्र सरकार ने मल्टीप्लेक्स में बाहर से खाना ले जाने की दी अनुमति

महाराष्ट्र सरकार ने आज इस मुद्दे पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि दर्शक सिनेमाघरों में बाहर से खाना ले जा सकते हैं

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: UNSPLASH)

सिनेमा प्रेमियों के लिए महाराष्ट्र सरकार का ये फैसला किसी खुशखबरी से कम नहीं है. आज राज्य सरकार ने आदेश देते हुए कहा है कि सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में दर्शक बाहर से खाने-पीने की चीज लेकर जा सकते हैं.  जो भी सिनेमा हॉल या फिर मल्टीप्लेक्स सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, विधान परिषद के नेता धनंजय मुंडे ने नागपुर मानसून सेशन के दौरान सिनेमाघरों द्वारा खाने और पीने की चीजों के मनमानी दाम वसूलने का मुद्दा उठाया.

इस विषय पर जवाब देते हुए मिनिस्टर रविंद्र चव्हाण ने कहा कि सिनेमाघरों में लोगों को खानपान वाली वस्तुओं को ले जाने की पूरी इजाजत दी जाएगी.

ये भी आश्वासन दिया गया कि इस मुद्दे को लेकर एक सरकार एक पॉलिसी बनाएगी जिसके तहत आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जा सके. आपको बता दें कि अब तक सिनेमा हॉल्स में बाहर से खाने-पीने की चीजों को अंदर ले जाना पर पाबंदी थी.

अब सरकार के इस फैसले से लोग भी काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके इस फैसले का स्वागत किया है.

 

Share Now

\