RBI Withdraws Rs 2000 Note: 2 हजार के नोट वापस लेने के फैसले पर विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार, कांग्रेस ने कहा- 'पहले करते हैं, फिर सोचते हैं'

आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला लिया है. जिसके बाद मोदी सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गया है. मोदी सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2,000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं

RBI Withdraws Rs 2000 Note: 2 हजार के नोट वापस लेने के फैसले पर विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार, कांग्रेस ने कहा- 'पहले करते हैं, फिर सोचते हैं'
(Photo Credits PTI, Wikimedia commons)

RBI Withdraws Rs 2000 Note: आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला लिया है. जिसके बाद मोदी सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गया है. मोदी सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2,000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे स्वयं-भू विश्वगुरु, पहले करते हैं, फिर सोचते हैं. 8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को परेशान करने के लिए वापस आ गया है. नोटबंदी का बहुत प्रचारित कदम इस देश के लिए एक बड़ी आपदा बना हुआ है। प्रधानमंत्री ने 2000 के नए नोटों के फायदों पर राष्ट्र को उपदेश दिया, आज जब छपाई बंद है तो उन सभी वादों का क्या हुआ? यह भी पढ़े: RBI Withdraws Rs 2,000 Currency Notes: आरबीआई का बड़ा फैसला, दो हजार के नोट चलन से होंगे बाहर, 30 सितंबर तक बदले जा सकेंगे

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि सरकार को इस तरह के कदम के पीछे अपनी मंशा बतानी चाहिए. सरकार अपने जन विरोधी और गरीब विरोधी एजेंडे को जारी रखे हुए हैं. उम्मीद है कि मीडिया इस तरह के कठोर कदम पर सरकार से सवाल करेगा और इसे दुनिया में 'चिप की कमी' के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को 2,000 रुपये के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेताओं की यह टिप्पणी आई, लेकिन कहा कि यह 30 सितंबर तक वैध मुद्रा के रूप में जारी रहेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

कांग्रेस और टीएमसी ने जगदीप धनखड़ को फेयरवेल नहीं देने पर उठाए सवाल, कहा- यह संविधान का अपमान

Vijay Wadettiwar on Manikrao Kokate: विजय वडेट्टीवार ने माणिकराव कोकाटे के बयान का किया सर्मथन, बोले- महाराष्ट्र सरकार की हालत बदतर

Fact Check: क्या अमरनाथ यात्रा के दौरान भारत की ओर से 'False Flag' अटैक की कोशिश हुई? सामने आई पाकिस्तानी साजिश की पूरी सच्चाई

फेमस मीम क्रिएटर @Atheist_Krishna नहीं रहे, निमोनिया से हुआ निधन? सदमे में फैंस

\