पुलवामा हमले की पहली बरसी: रणदीप सुरजेवाला ने सवाल दागा-सरकार अनुत्तरित प्रश्नों का उत्तर दे
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले से जुड़े ऐसे कई प्रश्न हैं जो अनुत्तरित हैं और उन्होंने केंद्र से उनका उत्तर मांगा. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक साल पहले आज के ही दिन आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ हम पुलवामा के शहीदों को सलाम करते हैं लेकिन अब भी कई प्रश्न अनुत्तरित हैं.’’
चंडीगढ़. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Congress leader Randeep Singh Surjewala) ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले से जुड़े ऐसे कई प्रश्न हैं जो अनुत्तरित हैं और उन्होंने केंद्र से उनका उत्तर मांगा. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में एक साल पहले आज के ही दिन आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ हम पुलवामा के शहीदों को सलाम करते हैं लेकिन अब भी कई प्रश्न अनुत्तरित हैं.’’
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘सरकार पुलवामा हमले की रिपोर्ट क्यों सार्वजनिक नहीं कर रही है? कौन 350 किलोग्राम आरडीएक्स और आईईडी लेकर आया था और इसे कैसे लाया गया?’’संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी थीं. यह भी पढ़े-पुलवामा हमले की पहली बरसी: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आतंकवादियों की मदद करने को लेकर गिरफ्तार किये गये जम्मू कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक को लेकर सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘ क्या दविंदर सिंह की इसमें (पुलवामा हमले में) कोई भूमिका थी?’’