First SMS Text Message: आज के दिन 1992 में पहली बार भेजा गया था टेक्स्ट मैसेज, जानें क्या था पहला संदेश और किसने भेजा
दुनिया में पहली बार कब पहला एसएमएस (शॉर्ट मैसेज सर्विस) भेजा गया था. शायद हर किसी को नहीं मालूम हैं. लेकिन आज के ही 3 दिसंबर 1992 को इतिहास में पहला एसएमएस (शॉर्ट मैसेज सर्विस) भेजा गया था.
First SMS Text Message: दुनिया में पहली बार कब पहला एसएमएस (शॉर्ट मैसेज सर्विस) भेजा गया था. शायद हर किसी को नहीं मालूम हैं. लेकिन आज के ही 3 दिसंबर 1992 को इतिहास में पहला एसएमएस (शॉर्ट मैसेज सर्विस) भेजा गया था. यह संदेश 22 वर्षीय ब्रिटिश सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट , डिजाइनर और डेवलपर नील पापवर्थ (Neil Papworth) ने वोडाफोन नेटवर्क के जरिए अपने सहकर्मी रिचर्ड जार्विस के मोबाइल फोन पर भेजा था. नील पापवर्थ ने अपने संदेश में लिखा था - 'मेरी क्रिसमस'. नील पापवर्थ ने इस संदेश को भेजने के लिए उसने एक पर्सनल कंप्यूटर के जरिए भेजा था. नील पापवर्थ के द्वारा भेजा गया मैसेज जो आज एक बड़ी डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन चुका है.
नील पापवर्थ उस समय अमेरिका के एक एंग्लो-फ़्रेंच आईटी सेवा कंपनी सेमा ग्रुप टेलीकॉम के लिए काम कर रहे थे और वोडाफोन यूके के लिए "शॉर्ट मैसेज सर्विस सेंटर" (SMSC) विकसित करने वाली टीम का हिस्सा थे. उनके द्वारा भेजे गए संदेश को उन्होंने अपने सहकर्मी रिचर्ड जार्विस को वह संदेश भेजा, जो एक छुट्टी पार्टी में भाग ले रहे थे. संदेश का कंटेंट "मैरी क्रिसमस" था. यह भी पढ़े: Happy Diwali in Advance 2024 Messages: हैप्पी दिवाली इन एडवांस! अपनों को भेजें ये हिंदी Quotes, GIF Greetings, WhatsApp Wishes और Photo SMS
मेरी क्रिसमस को लेकर भेजा था पहला संदेश:
पापवर्थ ने बाद में कहा कि यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी, वह बस अपना काम कर रहे थे और यह सुनिश्चित कर रहे थे कि उनका सॉफ़्टवेयर सही से काम कर रहा है. हालांकि, उस समय मोबाइल फोन पर संदेश का जवाब नहीं भेजा जा सकता था. कुछ ही समय बाद, पापवर्थ को क्रिसमस पार्टी से फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि संदेश सफलतापूर्वक प्राप्त हो गया. यह घटना टेक्स्ट मैसेजिंग की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ. जिसके बाद पूरी दुनिया शोर्ट मैसेज का यूज करने लगी और संदेश भेजने को लेकर उसके कम बड़े आ आसन हो गये.
जानें नील पापवर्थ के बारे में:
नील पापवर्थ का जन्म 1970 में ब्रिटेन में हुआ था. उन्हें दुनिया का पहला SMS (Short Message Service) भेजने के लिए जाना जाता है, जो 3 दिसंबर 1992 को वोडाफोन नेटवर्क के माध्यम से भेजा गया था. यह टेक्स्ट मैसेजिंग के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी और मोबाइल संचार की दुनिया में एक बड़ा कदम साबित हुई.