Madhya Pradesh: एक तरफ चुनावी जोर-शोर, तो वही दूसरी तरफ पन्ना में पानी के लिए तरसते लोग -Video
लोकसभा चुनावों में एक तरफ जहां जोर -शोर से प्रचार चल रहा है, तो वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में पीने के पानी के लोग तरस रहें है. आप देख सकते है कि गांव की महिलाएं और लोग एक छोटे से गड्डे से पानी निकाल रहें है.
लोकसभा चुनावों में एक तरफ जहां जोर -शोर से प्रचार चल रहा है, तो वही दूसरी तरफ पन्ना गांव में पीने के पानी के लिए लोग तरस रहें है. आप देख सकते है कि गांव की महिलाएं और लोग एक छोटे से गड्डे से पानी निकाल रहें है. पिछले एक दशक से पन्ना के लोग पानी की समस्या से जूझ रहें है, लेकिन अब तक इनकी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. गर्मी शुरू होते ही यहां पर पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है.बताया जाता है कि गांव के और आसपास के क्षेत्रों पूरे कुएं और जलश्रोत के सूखने के कारण हर साल यही परेशानी होती है.
एक तरफ जहां इसी मध्यप्रदेश में चुनावी सभाएं हो रही है और करोड़ो रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किये जा रहें है तो वही एक तरफ ग्रामीणों को पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है.गांव के सरपंच का कहना है की 10 दिनों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. यह भी पढ़े :पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा -नोटबंदी के बाद 100 प्रतिशत पैसा बैंक में वापस आ गया, सारा काला धन सफ़ेद हो गया -Video
देखें वीडियो :