नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में Omicron के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. इसी के साथ ही कोरोना के मामलों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा, हम केंद्र से बूस्टर खुराक की अनुमति देने का आग्रह करते हैं. Omicron की बढ़ी रफ्तार, दिल्ली में 2, केरल में 4 नए केस, देशभर में अबतक 157 मरीज.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं केंद्र से उन लोगों के लिए बूस्टर खुराक की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं." दिल्ली में 90 फीसदी लोगों को सिंगल डोज और 70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों लग चुकी हैं.
दिल्ली में बढ़ी सख्ती
Given the rise in cases for some days, now all positive cases in Delhi will be sent for genome sequencing for Omicron : Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/FnRgqSTwAE
— ANI (@ANI) December 20, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. हम इसकी जांच करेंगे कि ये केस कोरोना के पुराने Omicron के हैं या नहीं. सीएम ने बताया कि दिल्ली में सभी संक्रमित मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी.
सीएम ने कहा, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को Omicron के 2 नए मामले सामने आए. राजधानी में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन 24 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है.
सीएम ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छ: महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा. सीएम ने कहा, दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसमें अच्छे और नई पीढ़ी के शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसका बिल पास किया जाएगा.2022-23 में दाख़िला शुरू होगा.