देश में बढ़ रहा है Omicron का कहर, महाराष्ट्र और केरल में 4-4 नए केस, देशभर में अब तक 73 पॉजिटिव

कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में मिले हैं. राज्य में मिले 32 संक्रमितों में से 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 32 केस महाराष्ट्र से, राजस्थान से 17, दिल्ली से 6, गुजरात से 4 कर्नाटक से 3, तेलंगाना से 2, केरल से 5, आंध्रप्रदेश से 1, चंडीगढ़ से 1, पश्चिम बंगाल से 1, तमिलनाडु से 1 केस सामने आया है.

कोविड-19 (Photo Credits: PTI)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर भारत में चिंता बढ़ती जा रही है. देश में अब इस नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को केरल में ओमिक्रॉन के 4 नए केस सामने आए. इसके अलावा महाराष्ट्र से भी 4 नए केस सामने आए. तमिलनाडु में भी एक केस सामने आया. नए मामलों के साथ देश में अब तक ओमिक्रॉन के 73 केस आ चुके हैं. आईआईटी दिल्ली ने विकसित की नई किट, 90 मिनट में होगी ओमिक्रॉन की पहचान.

कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में मिले हैं. राज्य में मिले 32 संक्रमितों में से 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 32 केस महाराष्ट्र से, राजस्थान से 17, दिल्ली से 6, गुजरात से 4 कर्नाटक से 3, तेलंगाना से 2, केरल से 5, आंध्रप्रदेश से 1, चंडीगढ़ से 1, पश्चिम बंगाल से 1, तमिलनाडु से 1 केस सामने आया है.

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा प्रदीप व्यास ने कहा, :कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी में इसमें तेजी आने की आशंका है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी मिलेंगे."

बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनियाभर में दहशत मचा दी है. भारत में जहां तीसरी लहर की चिंता बढ़ गई है वहीं ब्रिटेन में यह वेरिएंट डराने लगा है. यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है साथ ही मौत का आंकडा भी तेजी से बढ़ सकता है.

Share Now

\