Omicron Scare: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी चिंता, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव, भारत में संक्रमितों की संख्या 4 हुई
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

Omicron Scare: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली (New Delhi) के रास्ते दक्षिण अफ्रीका  (South Africa) से मुंबई (Mumbai) पहुंचे एक 33 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. यात्री को बुखार सहित हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वह वर्तमान में कल्याण-डोंबिवली (Kalyan-Dombivli)  के एक कोविड केंद्र में उपचाराधीन है.

अधिकारी ने कहा कि संक्रमित 24 नवंबर को केपटाउन से आया था और उसे हल्के बुखार की शिकायत थी, लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं देखा गया था. ठाणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए, मरीज के 12 उच्च-जोखिम वाले संपर्को और 23 कम-जोखिम वाले संपर्को का पता लगाया है, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह भी पढ़े: Omicron Scare: भारत में ओमिक्रॉन का चौथा केस महाराष्ट्र में मिला, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स पाया गया संक्रमित

अधिकारी ने कहा कि 24 नवंबर को नई दिल्ली-मुंबई की उसी उड़ान से पहुंचे 25 अन्य यात्रियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और उनके और अधिक संपर्को का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रान के दो मामले कर्नाटक, एक गुजरात और चौथा मामला महाराष्ट्र के ठाणे में पाया गया है.