भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) सरकार ने गुरुवार यानि 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ राजस्व और मजिस्ट्रेट कोर्ट (एक्जीक्यूटिव) को बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही राज्य के सभी शिक्षण संस्थान भी गुरुवार को बंद रहेंगे. ओडिशा में ग्रहण सुबह 8.20 बजे शुरू होगा, जो कि 11.28 बजे तक जारी रहेगा.
ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास (Samir Ranjan Dash) ने बताया कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 26 दिसंबर को बंद रहेंगे. इस बीच, छात्रों व लोगों के यहां खास आकाशीय घटना को देखने के लिए प्लेनेटोरियम में विशेष व्यवस्था की गई है. राज्य में सूर्य ग्रहण सुबह 8:20:08 बजे से शुरू होगा और 26 दिसंबर को सुबह 11:29:10 बजे समाप्त होगा. ओडिशा: मयूरभंज में 72 साल की आदिवासी विधवा महिला 3 साल से शौचालय में रहने को है मजबूर
Odisha Government: All govt offices as well as the Revenue and Magisterial Courts (Executive) will remain closed on December 26th on the occasion of solar eclipse.
— ANI (@ANI) December 24, 2019
भारत में सूर्योदय के बाद इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. इस साल का यह आखिरी सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा अर्थात पूर्णग्रास नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा. इससे पहले इस साल छह जनवरी और दो जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था.
सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से सूर्य का प्रकाश जब पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य का वलयाकार ग्रहण भूमध्य रेखा के निकट उत्तरी गोलार्ध में एक संकीर्ण गलियारे में दिखाई देगा. वलयाकार पथ सऊदी अरब, कतर, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, श्रीलंका के उत्तरी भाग, मलेशिया, सिंगापुर, सुमात्रा एवं बोर्निओ से होकर गुजरेगा. भारत में अगला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को दिखाई देगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)