पूर्वोतर भारत में बाढ़ से 23 लोगों की मौत: असम में 4 लाख लोग प्रभावित, वायुसेना हेलीकॉप्टर के जरिए बांट रही राहत सामग्री
असम और त्रिपुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना मोर्चा संभाले हुए है. उसने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अभी तक आठ टन राहत सामग्री वितरित की है
नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में विनाशकारी बाढ़ आई हुई है, जिसने पिछले 24 घंटों में और छह लोगों की जान ले ली है. वही मृतकों की संख्या बढ़ कर 23 हो गई. हालांकि, क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. बताना चाहते है कि असम में बाढ़ से स्थिति और खराब हो गई है, इससे 6 जिलों में साढ़े चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के मुताबिक होजई, कर्बी आंगलांग पश्चिम, गोलाघाट, करीमगंज, हेलकांडी और कचरा जिलों में 4. 48 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.
वहीं, असम और त्रिपुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना मोर्चा संभाले हुए है. उसने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अभी तक आठ टन राहत सामग्री वितरित की है ताकि समस्याओं का समाना कर रहे लोगों को फौरी तौर पर राहत मिल सके.
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.8 डिग्री और 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#पंजाब-हरियाणा में भी बारिश.
बता दें कि पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. चंडीगढ में आज सुबह बारिश हुई और यहां का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में अम्बाला का तापमान 30 डिग्री , करनाल का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दस डिग्री कम है.
इसके साथ ही राजस्थान में चुरू सबसे अधिक गर्म रहा और वहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह प्रदेश के जैसलमेर , कोटा , जयपुर , बाड़मेर और बीकानेर का अधिकतम तापमान क्रमश : 40.5, 39.8, 39.7, 39.6 तथा 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.