Noida: झूठे केस में फंसाने के नाम पर कर रहा था ब्लैकमेल, वांछित गिरफ्तार, महिला फरार
नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में अभी महिला फरार चल रही है. जिसकी तलाश की जा रही है. यह दोनों मिलकर पीड़ित को ब्लैकमेलिंग कर रहे थे.
नोएडा, 31 अक्टूबर : नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में अभी महिला फरार चल रही है. जिसकी तलाश की जा रही है. यह दोनों मिलकर पीड़ित को ब्लैकमेलिंग कर रहे थे.
थाना फेस 3 पुलिस ने वांछित अभियुक्त विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अपनी मित्र प्रियंका सिंह के साथ मिलकर पीड़ित को प्रियंका सिंह के प्रेमजाल में फंसाकर 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था. यह भी पढ़ें : Noida Shocker: अवैध संबंधों के चलते सुपरवाइजर की हत्या, पुलिस ने 8 घंटे में किया प्रेमिका, उसके पति समेत बीटेक स्टूडेंट को गिरफ्तार
आरोपी ने पैसे न देने पर पीड़ित को झूठे केस में फंसाकर समाज में छवि खराब करना व फोटो वायरल करने की धमकी दी थी. इस मामले में पीड़ित ने थाना फेस 3 नोएडा में 13 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस तभी से दोनों की तलाश कर रही थी. इस मामले में महिला अभी भी फरार चल रही है.