
नोएडा, 14 अप्रैल: नोएडा के रीजेंटा होटल में शुक्रवार शाम को ओवर लोडिंग होने से लिफ्ट के टूटने की घटना सामने आई है, हादसे में कुल नौ लोग घायल हो गए. छह लोगों को मामूली चोट आई है, जबकि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इनको नजदीक के प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य मामूली घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक लिफ्ट में पांच लोगों के भार को वहन करने की क्षमता थी. लेकिन इसमें नौ लोग सवार हो गए. यही कारण रहा कि लिफ्ट टूट गई. पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. यह भी पढ़ें: Noida: Amity University में छात्रों के दो गुट आपस में भीड़े, जमकर चले लात घूंसे; मारपीट का Video हुआ वायरल
पुलिस ने बताया कि लिफ्ट तीसरे और चौथे फ्लोर के बीच से ग्राउंड फ्लोर पर गिरी। लिफ्ट नीचे से ऊपर जा रही थी. जिसमें ग्राउंड फ्लोर से पांच लोग चढ़े. इसके बाद पहले और दूसरे फ्लोर से लोग चढ़े, तीसरे फ्लोर पर ओवर लोड होते ही लिफ्ट चौथे फ्लोर तक नहीं गई। वही से वो सीधे नीचे आ गिरी.
लिफ्ट गिरते ही अफरातफरी का मौहाल हो गया. होटल के बाहर भी लोग जमा हो गए। संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को सिर में भी चोट लगी है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर है. जांच की जा रही है कि जब लिफ्ट ओवर लोड हो गई थी तो उसने साइन क्यो नहीं दिया. लिफ्ट में कोई आपरेटर क्यो नहीं था. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.