दिल्ली में रविवार से पहले गर्मी से राहत नहीं
Summer प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 27 अगस्त: दिल्ली में शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.  वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार को बारिश की कोई संभावना नहीं होने के कारण सापेक्षिक आद्र्रता 68 फीसदी रहने की संभावना है, जो गुरुवार को 54 फीसदी थी. यह भी पढे: Punjab: सियासी घमासान के बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा

आईएमडी ने रविवार तक उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी. रविवार के बाद कमजोर मॉनसून की स्थिति फिर से बहाल होने की संभावना है. हालांकि, अगले सात दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह मध्यम श्रेणी में रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 138 दर्ज किया गया.शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है.