Cyclone Nisarga: मुंबई से कल टकरा सकता है चक्रवात 'निसर्ग', IMD के अलर्ट के बाद समुद्र तट से वापस लौटे मछुआरे

मौसम विभाग के मुताबिक, यह 3 जून को दक्षिण गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तट पर पहुंच जाएगा. इसे देखते हुए मुंबई और आस-पास के तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है.

समुद्र तट से हटे मछुआरे (Photo Credits- ANI)

मुंबई: कोरोना महामारी (Coronavirus) से जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात पर अब चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' (Cyclone Nisarga) का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह 3 जून को दक्षिण गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तट पर पहुंच जाएगा. इसे देखते हुए मुंबई और आस-पास के तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने पालघर तटीय इलाकों पर दलों को तैनात कर दिया है. माना जा रहा है कि आगामी बुधवार की शाम तक मुंबई से उत्तर की ओर यह चक्रवाती तूफान सक्रिय होगा.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार च​क्रवात 'निसर्ग' के कारण 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं आ सकती हैं. मौसम विभाग ने इस चक्रवात के खतरे को ध्यान में रखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि जो मछुआरे अभी अरब सागर में है वह तुरंत तटों पर लौट आएं. यह भी पढ़ें- Nisarga Cyclone: गोवा, मुंबई और सूरत के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान 'निसर्ग', 3 जून को टकराने की संभावना.

समुद्र तट से हटे मछुआरे-

मौसम विभाग का कहना है कि इस समुद्री तूफान में दो मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठ सकती हैं. ये लहरें मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिले के निचले तटीय इलाकों से टकराएंगी. मछुआरों को समुद्र से वापस आने को कहा गया है. तटीय इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

मौसम विभाग ने कहा है कि लक्षद्वीप क्षेत्र उत्तरी केरल और तटीय कर्नाटक में 12 घंटों के दौरान हल्की से भारी वर्षा देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही दक्षिण कोकण और गोवा में भी भारी से अधिक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 3 से 4 जून के बीच दक्षिण गुजरात, दमन-दादरा और नगर हवेली में भी हल्की से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

Share Now

\