निर्मला सीतारमण आज लोक सभा में पेश करेंगी केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक-2023 और अनंतिम कर संग्रह विधेयक-2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को लोक सभा में जीएसटी से जुड़े केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2023 और अनंतिम कर संग्रह विधेयक- 2023 को पेश करेंगी.

Nirmala Sitharaman (Photo Credits : ANI)

नई दिल्ली, 13 दिसंबर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को लोक सभा में जीएसटी से जुड़े केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2023 और अनंतिम कर संग्रह विधेयक- 2023 को पेश करेंगी.

डाक घर विधेयक- 2023 भी बुधवार को लोक सभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध है. यह भी पढ़ें : भारत ने एफबीआई से सिख अलगाववादियों की जानकारी साझा करने को कहा

चर्चा के बाद इस बिल को आज सरकार पारित भी करवा सकती है. लोक सभा महासचिव, राज्य सभा द्वारा पारित किए गए विधेयकों की जानकारी भी सदन में रखेंगे.

Share Now

\