Nipah Virus: केरल में निपाह का एक और केस, खतरे को देखते हुए इन राज्यों ने जारी की एडवाइजरी
केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) की वजह से डर का माहौल है. निपाह वायरस की वजह से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को कोझिकोड जिले में 39 वर्षीय एक और व्यक्ति के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
तिरुवनंतपुरम: केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) की वजह से डर का माहौल है. निपाह वायरस की वजह से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को कोझिकोड जिले में 39 वर्षीय एक और व्यक्ति के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मृत्यु हो गई थी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में निपाह के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर चार हो गई है. Nipah Virus: लौट आया है निपाह का कहर, कितना खतरनाक है ये वायरस; जानें इसके बारे में सब कुछ.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने उन सभी लोगों की जांच का फैसला किया जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और जिनके संक्रमित होने का जोखिम अधिक है. दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले और एन्सेफलाइटिस की वजह बनने वाले इस वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
इन राज्यों में अलर्ट
कर्नाटक
निपाह वायरस से संक्रमण के मामले सामने आने पर कर्नाटक सरकार ने कुछ आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये हैं जिनमें पड़ोसी राज्य के प्रभावित जिलों की अनावश्यक यात्रा से बचना और सीमावर्ती जिलों में बुखार की निगरानी तेज करना शामिल है. केरल की सीमा से लगने वाले जिलों - चामराजनगर, मैसूरु, कोडागू और दक्षिण कन्न्ड़ में अधिक सावधानी बरती जा रही है.
राजस्थान
राजस्थान सरकार ने निपाह वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी किया जिसमें चिकित्सा अधिकारियों से इस तरह के किसी भी मामले को लेकर 'सतर्क' रहने को कहा गया है. चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक की ओर से जारी यह परामर्श राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों और सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) को भेजा गया है.
विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी एक परामर्श जारी किया गया है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु ने भी केरल के साथ सीमा साझा करने वाले जिलों में अलर्ट जारी कर दिया. तमिलनाडु ने पुलिस को केरल से आने वाले यात्रियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. केरल के साथ सीमा साझा करने वाले तमिलनाडु के छह जिलों में चौबीसों घंटे एक अलग टीम तैनात की गई है. इन छह जिलों में नीलगिरि, कोयम्बत्तूर, तिरुपुर, तेनी, तेनकाशी और कन्याकुमारी शामिल हैं.
मोनोक्लोनल एंटीबॉडी से होगा मरीजों का इलाज
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने केरल सरकार की गुजारिश पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी को भेजा है, ताकि खतरनाक निपाह वायरस से लड़ा जा सके. वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने के लिए एंटीवायरल ही सरकार के पास उपलब्ध एकमात्र विकल्प है, हालांकि इसकी प्रभावकारिता अभी तक चिकित्सकीय रूप से सिद्ध नहीं हुई है.