शैलजा की हत्या का आरोपी मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार, इस वजह से किया था मर्डर

शैलजा की हत्या करने के बाद उनके शव को गाड़ी से कुचला गया था. बता दें कि मृतक शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी

File photo

लखनऊ. भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में मेजर निखिल हांडा को उत्तर प्रदेश के मेरठ से हिरासत में ले लिया गया है. शनिवार को दिल्ली के बरार चौराहे के पास पर शैलजा द्विवेदी की लाश बरामद की गई थी. शैलजा की हत्या करने के बाद उनके शव को गाड़ी से कुचला गया था. बता दें कि मृतक शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी.

हत्या के मामलें की जब जांच में पुलिस जुटी तो उन्होंने पाया कि मृतक शैलजा ने मेजर निखिल हांडा को महज 6 महीने के भीतर 6 हजार बार फोन किया था. खबरों के मुताबिक आरोपी मेजर निखिल हांडा शैलजा से एक तरफा प्यार करता था और उसने शादी की इच्छा भी जाता चूका था. लेकिन एक बच्चे की मां शैलजा ने उसके प्यार को नजरअंदाज कर दिया और उसे बताया की वो ऐसा नहीं कर सकती है. जिसके बाद उसने अपने मन में एक खौफनाक प्लान बनाया और दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करते हुए हत्या की साजिश रच डाली.

आरोपी निखिल हांडा ने शैलजा से मिलने के बहाने बुलाया और फिर धारदार चाक़ू से उसकी हत्या कर दिया. हत्या के बाद उसने रुमाल से अपनी गाड़ी में गिरे खून को साफ भी किया और मेरठ की तरफ निकल गया. इस दौरान उसने अपने फोन को भी बंद कर रखा था. आरोपी निखिल सेना के किसी कैंट में जाएगा पुलिस को यह यकीन था और उसी दौरान उसने अपने को 58 सकेंड के ऑन कर दिया. फिर क्या पुलिस को उसका लोकेशन मिला और उसे अरेस्ट कर लिया गया.

खबरों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह को कबूल कर लिया है. बता दें कि हत्या के बाद बचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा था. लेकिन आरोपी भूल जाता है कि उसके अपराध की जानकारी पुलिस को पता चल जाता है. फिलहाल पुलिस निखिल हांडा को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

Share Now

\