New Year Celebrations 2024 In India: देश में बड़े धूम धाम से मनाया गया नया साल, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी, कुछ इस अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट- VIDEO

रात 12 बजे दुनिया ने साल 2023 को अलविदा कह दिया हैं. आज रात 12 बजे के बाद भारत और अन्य देशों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा हैं. चारों तरफ जमकर आतिशबाजी हो रही हैं. सोशल मीडिया पर भी दुनिया के कोने-कोने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. देशभर में नए साल का स्वागत बेहतरीन रहा है.

पुलिस (Photo Credits: Instagram)

New Year Celebrations 2024 in India:  रात 12 बजे दुनिया ने साल 2023 को अलविदा कह दिया हैं. आज रात 12 बजे के बाद भारत और अन्य देशों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा हैं. चारों तरफ जमकर आतिशबाजी हो रही हैं. सोशल मीडिया पर भी दुनिया के कोने-कोने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. देशभर में नए साल का स्वागत बेहतरीन रहा है. इससे पहले न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न जोरों-शोरों से मनाया गया. बता दें कि सबसे पहले ऑकलैंड में नया साल मनाया गया. ऑकलैंड में लोगों ने शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का शुरुआत किया. नए साल के मौके पर ऑकलैंड का स्काय टावर आतिशबाजी से रोशन हो गया.

स्काई टॉवर पर 10 सेकेंड के काउंट डाउन के बाद जमकर आतिशबाजी शुरू हुई. यह आतिशबाजी 5 मिनट जारी रहीं. इसके 2 घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू हुआ. साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया और जापान में भी नए साल का जश्न मनाया गया. New Year Celebrations 2024 in New Zealand: सबसे पहले न्यूजीलैंड में मनाया गया नए साल का जश्न, लोगों ने ऐसे किया स्वागत; देखें शानदार वीडियो

अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, हर साल न्यू ईयर  एक जनवरी को मनाया जाता है, जिसकी धूम पूरे देश में देखने को मिली है.इस दिन लोग अपने प्रियजनों को मिलकर बधाई देते हैं और गिफ्ट्स और मिठाइयां आदि देते हैं.

देखें वीडियो:

कोटा में सेलिब्रेशन

साल 2023 को कोटा में अलविदा कहते हुए नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. कोटा शहर में एक दर्जन से होटल, रेस्टोरेंट में न्यू ईयर नाइट सेलिब्रेशन किया जा रहा हैं. इस सेलिब्रेशन में लोग फिल्मी गानों पर जमकर डांस कर पुराने साल को विदाई दे रहे हैं. कोटा में नए साल के स्वागत में होटल्स में देर शाम लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था, रात नौ बजे से जश्न शुरू हुआ है. नए साल के स्वागत और जश्न के लिए कोटा में रेस्टोरेंटस में खास व्यवस्था की गई हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त प्रसाशन

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर देश के हर कोने में प्रसाशन ने कमर कस लिए हैं. नये साल के जश्न को लेकर ही जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के जवान सड़को पर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी लेते नजर आए. इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे और नागपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एंटी-ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है.

Share Now

\