COVID-19 Strain: भारत में बढ़ रहा नए कोरोना वायरस का दायरा, 4 और मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या हुई 29

कोरोना वायरस से जंग में भारत ने महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रुख जारी है. आज यह संख्‍या घटकर 2,54,254 लाख हो गई है. 179 दिनों के बाद यह संख्‍या सबसे कम है.

भारत में कोरोना वायरस का टीकाकरण (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग में भारत ने महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रुख जारी है. आज यह संख्‍या घटकर 2,54,254 लाख हो गई है. 179 दिनों के बाद यह संख्‍या सबसे कम है. 6 जुलाई, 2020 को सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या 2,53,287 थी. जबकि कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले में 96 प्रतिशत की दर को पार कर लिया है, जो दुनियाभर में किसी देश द्वारा हासिल सबसे अधिक दर में से एक है. हालांकि नोवेल कोरोना वायरस के उत्परिवर्ती (म्यूटेंट) स्टेन से संक्रमित कोविड-19 रोगियों की संख्या भारत में बढ़ रही है. ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से अब तक कुल 29 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चार और लोग कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए है. इसके साथ अब देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. सभी 29 लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल केंद्रों में आइसोलेशन में रखा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी

नए वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने इसके जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु इंसाकॉग (भारतीय सार्स सीओवी-2 जिनोमिक्स कंसोर्टीयम) का गठन किया है जिसमें विशिष्ट प्रयोगशालाएं (एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, इनस्टेम बेंगलुरु,निम्हान्स बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली और एनसीडीसी दिल्ली शामिल हैं. स्थिति पर गंभीरता से निगरानी रखी जा रही है और नए वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने, कंटेनमेंट और संभावित नए वायरस से संक्रमित के सैंपल इकट्ठा करने तथा उसे इंसाकॉग के लैब को भेजने के लिए राज्यों को नियमित रूप से परामर्श जारी किए जा रहे हैं.

इस बीच, देश में हाल के दिनों में दैनिक नये मामलों की संख्‍या लगभग 20,000 रही है. पिछले 24 घंटों में 20,035 नये मामले दर्ज हुए, जबकि इस दौरान 23,181 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 35 दिनों से दैनिक नये मामलों की तुलना में अधिक मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. भारत की मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या में कुल पॉजिटिव मामलों का योगदान केवल 2.47 प्रतिशत है. जबकि पिछले 24 घंटों में मौत के 256 मामले दर्ज हुए हैं.

Share Now

\