Jalna: बिजली विभाग की लापरवाही ने किसान की ली जान! खेत में पड़े हुए इलेक्ट्रिक की तारों को छूने से मौत

महाराष्ट्र के जालना के पाणेवाडी तहसील में खेत में काम करते समय नीचे गिरे हुए इलेक्ट्रिक की तारों को स्पर्श होने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में महावितरण के कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है.

Electric Shock |Representational Image (Photo Credits: Pixabay)

Jalna : महाराष्ट्र के जालना के पाणेवाडी तहसील में खेत में काम करते समय नीचे गिरे हुए इलेक्ट्रिक की तारों को स्पर्श होने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में महावितरण के कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है. मृतक किसान का नाम नामदेव जंदे था.

जानकारी के मुताबिक़ जालना तहसील के पाणेवाडी में किसान नामदेव ये उनकी पत्नी के साथ खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान ये घटना हुई.बताया जा रहा है की नामदेव के खेत में पिछले 15 दिनों से महावितरण के इलेक्ट्रिक के तार टूटकर गिरे हुए थे. ये भी पढ़े :Akola Shocker: कूलर का शॉक लगने से 3 साल के मासूम की मौत, अकोला जिले के पिंजर गांव की घटना

इस बारे में नामदेव ने महावितरण को कई बार पोल और तार उठाने के लिए कहा था. लेकिन महावितरण ने लापरवाही दिखाई, जिसके कारण नामदेव की जान चली गई. जब नामदेव खेत में काम कर रहे थे तो उनका हाथ बिजली की तारों को छु गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के कारण लोगों में महावितरण को लेकर रोष फ़ैल गया है.

 

Share Now

\