महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर, सरकार गठन के बाद दोपहर 12.30 बजे शरद पवार और उद्धव ठाकरे की साझा प्रेस कांफ्रेंस

महारष्ट्र की राजनीति में पिछले एक महीने से चले सियासी उठकपटक के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ पर ली. जो इस पूरे मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोपहर 12.30 बजे साझा प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहें है.

शरद पवार व उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो )

मुंबई: महारष्ट्र की राजनीति में पिछले एक महीने से चले सियासी उठकपटक के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ पर ली. अजित पवार द्वारा बीजेपी को समर्थन देने के बाद एनसीपी मुखिया शरद पवार पर आरोप लगने लगा कि बीजेपी को उनके भतीजे द्वारा समर्थन देने को लेकर शरद पवार की पूरी तरफ से सहमति है और उन्हें इसके बारे में सब कुछ मालूम है. लेकिन उन्होंने एक ट्वीट कर यह साफ कर दिया कि बीजेपी के साथ अजित पवार का जाना यह उनका निजी फैसला था ना कि पार्टी का. वहीं ताजा खबर जो है उसके अनुसार शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दोपहर एक साझा प्रेस कांग्रेस करने जा रहे हैं.

दोनों पार्टी के नेता एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे दोपहर साढ़े बाहर बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि साझा प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही दोनों पार्टी के नेताओं की अपनी आगे की राजनीति तय करेंगे कि उन्हें नेताओं को अब आगे क्या करना है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में एक बार फिर फडणवीस सरकार, गुस्साए संजय राउत बोले- अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिवसेना पर साधा निशाना:

महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने को लेकर बधाई दी है. वहीं उन्होंने अपाने बयान में कहा कि शिवसेना-बीजेपी के साथ गठबंधन कर पीएम के नाम पर राज्य में चुनाव लड़ी. उसे जीत भी हासिल हुई लेकिन सरकार बनाने की बात आई तो वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ जा रही थी. जो उसे उसका सबक मिला है.

Share Now

\