बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को किया आग के हवाले
बिहार के नक्सल (Naxal) प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया...
गया: बिहार के नक्सल (Naxal) प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, भलुआ गांव से बड़की चापी गांव तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था.
इसी दौरान रात को संखवा गांव के पास 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने वहां लगे पोकलेन मशीन को आगे के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने इस दौरान एक ट्रैक्टर में भी आग लगा दी, हालांकि वह मामूली रूप से ही जला. सूत्रों का कहना है कि इस घटना को लेवी (रंगदारी टैक्स) की मांग को लेकर अंजाम दिया गया है.
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल घटनास्थल पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है. नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.