नवरात्रि विशेष: लाल रोशनी से सराबोर हुआ सीएसटी का हेरिटेज बिल्डिंग, देखें मनमोहक तस्वीरें

देशभर में नवरात्रि की धूम है. आर्थिक राजधानी मुंबई में इसे कुछ खास तरीके से मनाया जाता है. मंगलवार की शाम को सीएसटी स्टेशन का नजारा पूरी तरह से लाल रोशनी से नहाया हुआ था. यह सजावट इतनी शानदार है कि इसे देखने के लिए लोग खुद को रोक नहीं पा रहे है.

नवरात्रि के सातवें दिन लाल हुआ सीएसटी का हेरिटेज बिल्डिंग (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: देशभर में नवरात्रि की धूम है. आर्थिक राजधानी मुंबई में इसे कुछ खास तरीके से मनाया जाता है. मंगलवार की शाम को सीएसटी स्टेशन का नजारा पूरी तरह से लाल रोशनी से नहाया हुआ था. यह सजावट इतनी शानदार है कि इसे देखने के लिए लोग खुद को रोक नहीं पा रहे है. कईं लोगों को बिल्डिंग के साथ फोटो लेते हुए भी देखा जा सकता है.

सेंट्रल रेलवे ने ट्विट कर इसकी तस्वीर शेयर की और लिखा “नवरात्रि के सातवें दिन सीएसटी स्थित हेरिटेज बिल्डिंग को लाल रंग की रौशनी से सजाया गया है.”

मुंबई में नवरात्रि का चारों ओर धूम है, और इस दौरान सीएसटी स्टेशन को भी नौ रंगो में सजाया गया है. सेंट्रल रेलवे ने पुणे के एक आर्किटेक्ट फर्म को इस पूरी तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी है. इस अनोखी पहल का मकसद शहर के टूरिज्म को बढ़ावा देना है. महाराष्ट्र टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन भी इसमें शामिल है.

इससे पहले भी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन ने इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे और ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत शानदार पहल करते हुए स्टेशन को पिंक रंग से सराबोर कर दिया था. उसके बाद नवरात्रि के पहले दिन इमारत को पीले कलर से सजाया गया. नवरात्रि के हर दिन इमारत को उस दिन के रंग की रौशनी से सराबोर किया गया.

साल में चार नवरात्रि होती है, लेकिन चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के पर्व को ही बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हुआ. नवरात्रि के इन नौ दिनों तक सभी भक्त मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करते हैं और दसवें दिन दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. जिस तरह से नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, ठीक उसी तरह से इन दिनों नौ अलग-अलग रंगों के परिधान पहनने का भी खास महत्व होता है.  Happy Navratri 2018: बेहद शुभ माने जाते हैं नवरात्रि के ये नौ रंग, जिससे प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा

Share Now

\