Amravti: एक ही मैदान पर नवनीत राणा और बच्चू कडू की चुनावी सभा, पैसे और रसीद लेने के बाद भी प्रहार पार्टी को नहीं मिला ग्राउंड, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
लोकसभा चुनाव में सभा के लिए बच्चू कडू की पार्टी ने अमरावती के सायन्स कोर मैदान को किरायें पर लिया था, बच्चू कडू की पार्टी ने पैस भरकर रसीद भी ली थी, लेकिन अब इस ग्राउंड पर नवनीत राणा की सभा होनेवाली , जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह आनेवाले है. इसको लेकर बच्चू कडू ने नाराजगी जाहिर की है.
अमरावती लोकसभा चुनाव में सभा के लिए बच्चू कडू की पार्टी ने सायन्स कोर मैदान को किरायें पर लिया था, बच्चू कडू की पार्टी ने पैस भरकर रसीद भी ली थी, लेकिन अब इस ग्राउंड पर नवनीत राणा की सभा होनेवाली , जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह आनेवाले है. इसको लेकर बच्चू कडू ने नाराजगी जाहिर की है. बच्चू कडू ने दावा किया है की उन्होंने इस ग्राउंड को बुक किया था, रसीद भी ली थी, लेकिन अब अमित शाह की सभा की तैयारी यहां चल रही है.
बच्चू कडू ने प्रशासन पर दबावतंत्र का आरोप लगाया है. गृहमंत्री आनेवाले है इसको लेकर पुलिस का बड़ा बंदोबस्त यहां पर लगाया गया है.दरअसल अमरावती लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी में लढत थी, लेकिन बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा को टिकट दिए जाने से नाराज बच्चू कडू की पार्टी प्रहार ने अपना भी उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. यह भी पढ़े :तेजस्वी यादव को पप्पू यादव ने बताया बिच्छू, कहा- अपने पिता से कुछ सीखें
इस दौरान बच्चू कडू ने यह भी आरोप लगाया है की ,' रवि राणा की स्वाभिमानी पार्टी खुद नवनीत राणा ने ही तोड़ी है. कडू ने कहा की चुनाव शांतिप्रिय ढंग से हो , यह हमारी इच्छा है, लेकिन मैदान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने दबाव डाला और अगर ग्राउंड नहीं दिया तो जनआंदोलन और अनशन करने की धमकी भी कडू ने दी है.