22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने कावड़ यात्रा रूट की दुकानों और ठेलों पर नेम प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया है. जिसके कारण इस फैसले पर अब जमकर विवाद हो रहा है.उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाले दुकानों पर दुकानदारों का नेम प्लेट लगाना होगा.
मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर प्रशासन के स्तर पर इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश आ गया है. पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा रूटों के लिए यह आदेश जारी किया गया है. इस फैसले पर समाजवादी पार्टी ने भी विरोध जताया है तो वही बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी इसका विरोध किया है. प्रशासन का कहना है की किसी तरह का कोई विवाद न हो इसलिए ये निर्णय लिया गया है. ये भी पढ़े :UP: कांवड़ यात्रियों के लिए योगी सरकार का फैसला, खाने-पीने की दुकानों पर लगानी होगी ‘नेमप्लेट’
देखें वीडियो :
VIDEO | Street vendors display their names on their carts after UP government's order. Visuals from Aligarh.
The Uttar Pradesh government has issued an order asking all eateries along the #KanwarYatra route to display their owners' names.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Odjm8OcWhx
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2024
तो वही इस फैसले को लेकर ठेला चालकों ने ख़ुशी जाहिर की है. ठेला चालकों का कहना है की ये सरकार का फैसला काफी अच्छा है. कावड़ यात्रा में शामिल लोग देखकर खाएंगे. तो वही दुसरे ठेला चालक ने बताया की पुलिस स्टेशन से कहा गया है, नेम प्लेट लगाने के लिए, ताकि कावड़ियो को दिक्कत न हो.