नागपुर शहर को देश के केंद्रबिंदु के रूप में जाना जाता है, संतरे को लेकर भी नागपुर की पहचान देशभर में है. लेकिन इसके साथ ही रेलवे की एक ऐसी ही अनोखी रेलवे क्रॉसिंग के लिए भी नागपुर शहर की पहचान है. इस रेलवे क्रॉसिंग को ' Diamond Crossing ' के नाम से जाना जाता है.आपने देश में कई रेलवे ट्रैक्स देखें होंगे. लेकिन आज हम आपको ऐसे रेलवे ट्रैक के बारे में जानकारी देंगे, जो आपको नागपुर शहर के अलावा कही देखने को नहीं मिलेगा. ये रेलवे क्रॉसिंग बिलकुल डायमंड की तरह तरह दिखती है और इसलिए इसको ' Diamond Crossing 'कहा जाता है. इस स्थान पर चारों दिशाओं से गाड़ियाँ आती हैं. ऐसे में यहां चार रेलवे ट्रैक एक जगह से गुजर रहे हैं. इससे यहां हीरे की आकृति बनती है, इसलिए इसका नाम ‘ Diamond Crossing ' पड़ा है. यह क्रॉसिंग स्टेशन के पास ही मोहननगर के पास दिल्ली और हावड़ा लाइन पर है.
चारों दिशाओं के ट्रैक जुड़े हुए है
नागपुर स्टेशन पर चारों दिशाओं से आने वाली इन ट्रेनों के लिए अलग-अलग रेलवे ट्रैक हैं. East में गोंदिया से हावड़ा-राउरकेला-रायपुर से एक ट्रैक आता है. इस जगह दक्षिण भारत से एक ट्रैक आता है. इसके साथ ही एक ट्रैक दिल्ली से आता है, जो North से आता है. इसी जगह पर West मुंबई से भी एक ट्रैक आता है. इस प्रकार चारों दिशाओं की पटरियाँ यहाँ एक स्थान पर मिलती हैं. हालांकि एक ही समय में दो ट्रेनों का इस ट्रैक को क्रॉस करना संभव नहीं है, इसलिए चारों दिशाओं से आने वाली ट्रेनों के लिए अलग-अलग समय फिक्स किया गया है.
इस रेलवे ट्रैक को ‘ Diamond Crossing 'क्यों कहा जाता है
रेलवे ट्रैक की जगह एक ऐसी जगह होती, जहां 4 जगहों से ट्रेन की ट्रैक्स एक-दुसरे को क्रॉस करती है, ये एक सड़क जैसे ही दिखती है. दुसरे ट्रेन ट्रैक्स को अगर आप देखें और ‘ Diamond Crossing' को देखें तो आपको ये बिलकुल अलग दिखाई देगा. हीरे के जैसी आकृति बनने के कारण इसे ‘ Diamond Crossing'कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि नागपुर में स्थित ये ‘ Diamond Crossing' पूरे देश में केवल नागपुर में ही देखने को मिलती है. इसको देखने के लिए दुसरे शहरों से भी लोग यहां आते है.