नागपुर: महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर में बीती रात बीजेपी कार्यकर्ता और उसके परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई है. खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता कमलाकर पवनकर और परिवार को उनके घर में घुसकर मारा गया. वहीं इस जघन्य वारदात के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इस अपराध की खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस शुरुआती तफ्तीश में लुट की आशंका जाता रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक यह दिल दहला देने वाली हत्या शहर के आराधना नगर में हुई है. सभी की हत्या रात में सोते वक्त बारी-बारी से की गई है. वहीँ घर के अंदर का नजारा इतना वीभत्स था कि जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. पुरे घर में सिर्फ खून से लथपथ लाशें ही थी.
BJP worker Kamlakar Pawankar & four other members of his family murdered in Nagpur's Aradhana Nagar. More details awaited. #Maharashtra
— ANI (@ANI) June 11, 2018
पुलिस ने हत्या के पीछे कमलाकर के किसी करीबी का भी हाथ होने से इंकार नहीं किया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड को भी बुलाया गया है. लेकिन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
#Visuals from Nagpur: BJP worker Kamlakar Pawankar & four other members of his family murdered in Aradhana Nagar. #Maharashtra pic.twitter.com/ofNUeRkNGX— ANI (@ANI) June 11, 2018
इस हत्याकांड में कमलाकर, उनकी पत्नी, मां, बेटी और भांजे की मौत हो गई है जबकि घर में कमलाकर की छोटी बेटी मिताली और भांजी वैष्णवी भी मौजूद थी लेकिन दोनों बच गई. आशंका जताई जा रही है की दोनों दूसरे बिस्तर पर सो रहे थे शायद इसलिए हमलावरों का ध्यान उन पर नहीं गया. इस हत्याकांड के बाद नागपुर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि नागपुर बीजेपी का गढ़ माना जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नागपुर से ही आते हैं और वह सूबे के गृह मंत्री भी है. वहीं आरएसएस का मुख्यालय भी नागपुर में ही मौजूद है.