Nagaland Dear Lottery Sambad Result Today 8 PM: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, Dear Toucan Sunday के पहले विजेता को मिला ₹1 करोड़; देखें पूरी विनर लिस्ट
अगर आपने नागालैंड स्टेट लॉटरी ‘Dear Toucan Sunday’ का टिकट खरीदा है, तो आपकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है.
Nagaland Dear Lottery Sambad Result Today 8 PM: अगर आपने नागालैंड स्टेट लॉटरी ‘Dear Toucan Sunday’ का टिकट खरीदा है, तो आपकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है. इस साप्ताहिक लॉटरी का रिजल्ट आज 18 मई को रात 8 बजे घोषित हो गया है. रिजल्ट की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए विजेताओं के नाम देखे जा सकते हैं. भारत के 13 राज्यों में लॉटरी को कानूनी मान्यता प्राप्त है, जिनमें केरल, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम और नागालैंड जैसे राज्य शामिल हैं. नागालैंड स्टेट लॉटरी और पश्चिम बंगाल स्टेट लॉटरी देशभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, क्योंकि इनका इनाम राशि काफी बड़ी होती है.
महज ₹6 में मिलने वाले टिकट से लोग ₹1 करोड़ तक जीत सकते हैं. अगर आपने टिकट खरीदा है, तो रिजल्ट का इंतजार जरूर कीजिए—कहीं अगला लखपति आप ही न हों!
Dear Toucan Sunday के पहले विजेता को मिला ₹1 करोड़
नागालैंड डियर लॉटरी संबाद परिणाम लाइव स्ट्रीमिंग
डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.