एयर स्ट्राइक वाले बयान पर विशाल डडलानी ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, कहा- दुनिया की नजरों में भारत को शर्मिंदा न करें 

म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये बयान दिया है

नरेंद्र मोदी और विशाल ददलानी (Photo Credits: Facebook/Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का एक इंटरव्यू इन दिनों मीडिया में हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद उनपर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं. अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय उन्होंने विशेषज्ञों को सलाह दी थी कि आसमान में छाए बादल और बारिश भारतीय एयर क्राफ्ट्स को पाकिस्तानी (Pakistan) रडार से बचने में मदद करेंगे.

इस बयान को सुनने के बाद जहां सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जमकर आलोचना की जा रही है वहीं म्यूजिक कंपोजर-सिंगर विशाल डडलानी ने भी ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाया है. उन्होंने उस इंटरव्यू से पीएम मोदी के एक क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी जी एक नागरिक की ओर से विनम्र सलाह. विज्ञान असली है. बात करने से पहले किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति से सलाह लें ताकि आप दुनिया की नजरों में भारत को शर्मिंदा न करें. कम से कम परिणाम आने तक, आप ही प्रधानमंत्री हैं. भारत को इस नजरिए से देखा जाता है इसका भी विचार करें. शुक्रिया."

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विशाल ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से सवाल किया है. इससे पहले वो कई दफा सरकार, उनके बयान और उनकी नीतियों को लेकर अपनी राय रखते आए हैं. वर्ष 2016 में जैन मुनि तरुण सागर (Jain Muni Tarun Sagar) पर टिका-टिप्पणी करने को लेकर वो विवादों से घिरे गए थे जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर माफी भी मांगी थी.

Share Now

\