केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, अनेकता में एकता की ताकत को और मजबूत करते हैं मुशायरे और कवि सम्मेलन

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि मुशायरे एवं कवि सम्मेलन देश की धरोहर हैं जो अनेकता में एकता की देश की ताकत को और मजबूत बनाते हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 13 फरवरी : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शनिवार को कहा कि मुशायरे एवं कवि सम्मेलन देश की धरोहर हैं जो अनेकता में एकता की देश की ताकत को और मजबूत बनाते हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 20 फरवरी को यहां आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ मुशायरे का आयोजन करेगा.

नकवी ने बताया, ‘‘इस कार्यक्रम में "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के संकल्प से सराबोर खूबसूरत रंग दिखेंगे और शायरों के कलाम "आत्मनिर्भर भारत" के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहे हिंदुस्तान का एहसास कराएंगे.’’ यह भी पढ़ें : Delhi: रेप पीड़िता के हाथ पर था आरोपी के नाम का टैटू, दिल्ली हाईकोर्ट ने दे दी जमानत

उन्होंने कहा, ‘‘मुशायरे, कवि सम्मेलन हमारी शानदार धरोहर हैं. इनके जरिये हम "अनेकता में एकता" की हिंदुस्तानी ताकत को और मजबूत करते हैं.’’

Share Now

\