Sidhu Moosewala Song SYL: सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने को Youtube ने हटाया, हत्या के बाद हुआ था रिलीज
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Photo Credits: Facebook)

YouTube Removes New Sidhu Moosewala Song SYL, नई दिल्ली, 26 जून: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘एसवाईएल’ अब भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. यह गाना उनकी हत्या होने के बाद रिलीज़ किया गया था. इस गाने को मूसेवाला ने लिखा था और उन्होंने ही इसका संगीत दिया था. इसे निर्माता एमएक्सआरसीआई ने शुक्रवार को रिलीज़ किया था. Sidhu Moose Wala की नवंबर में तय थी कनाडा की PR अमनदीप कौर से शादी, मां ने भी शुरू कर दी बेटे को घोड़ी चढ़ाने की तैयारी, लेकिन हो गई अनहोनी

गीत का नाम सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर है, जो कई दशक से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का विषय रहा है.

भारत में यूट्यूब ने इस गाने को रविवार को अपने मंच से हटा दिया.'सिद्धू मूसेवाला' यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने की लिंक पर अब वीडियो नहीं दिख रहा. इसकी जगह एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है- "सरकार की कानूनी शिकायत की वजह से यह कॉन्टेंट इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है." मतलब दूसरे देशों में यूट्यूब यूजर्स इस वीडियो को देख सकते हैं.

यूट्यूब पर जारी होने के बाद ‘एसवाईएल’ को 2.7 करोड़ बार देखा जा चुका था जबकि 33 लाख लोगों ने इसे ‘लाइक’ किया था. सिद्धू मूसेवाला नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दरअसल, 214 किलोमीटर लंबी सतलुज-यमुना लिंक नहर के जरिए पंजाब का पानी हरियाणा और दिल्ली तक जाना था. जबकि पंजाब की दलील यह है कि रावी-ब्यास के पानी पर उसका पहला हक है, क्योंकि राज्य नदी के ऊपरी हिस्से में मौजूद है. विरोध के चलते आज भी यह परियोजना अधर में लटकी हुई है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)