VIDEO: एक्स्ट्रा सामान पर बवाल! आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट स्टाफ को बुरी तरह पीटा, रीढ़ की हड्डी टूटी

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक आर्मी अफसर ने एक्स्ट्रा सामान के चार्ज को लेकर हुए विवाद में स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस मारपीट में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दूसरे को जबड़े में गंभीर चोटें आईं. स्पाइसजेट ने इस घटना को "जानलेवा हमला" बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है.

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक आर्मी अफसर द्वारा स्पाइसजेट के कर्मचारियों से मारपीट की घटना में चौंकाने वाले नए तथ्य सामने आए हैं. एयरलाइन के मुताबिक, अफसर ने न सिर्फ स्टाफ को बुरी तरह पीटा, बल्कि बेहोश हो चुके कर्मचारी पर भी लातें बरसाता रहा. यह पूरा विवाद केबिन में तय सीमा से दोगुने से भी ज़्यादा वज़न का सामान ले जाने को लेकर शुरू हुआ था.

क्या है पूरा मामला?

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 26 जुलाई 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई.

  1. वज़न पर विवाद: यात्री, जो एक सीनियर आर्मी अफसर हैं, अपने साथ दो बैग लेकर आए थे जिनका कुल वज़न 16 किलो था. यह केबिन में ले जाने की 7 किलो की सीमा से दोगुने से भी ज़्यादा था.
  2. नियमों का उल्लंघन: जब स्टाफ ने विनम्रता से उन्हें अतिरिक्त सामान के लिए तय चार्ज देने को कहा, तो अफसर ने मना कर दिया. वह ज़बरदस्ती बोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी किए बिना एयरोब्रिज में घुस गए, जो एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है.
  3. CISF का हस्तक्षेप: इसके बाद CISF के एक अधिकारी उन्हें वापस गेट पर लेकर आए.
  4. हमले की शुरुआत: गेट पर वापस आने के बाद, अफसर बेहद आक्रामक हो गए और उन्होंने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया.

हमले में दिखाई क्रूरता

एयरलाइन ने बताया कि अफसर ने कर्मचारियों पर घूंसों, लातों और वहाँ रखे क्यू-स्टैंड (लाइन वाला स्टैंड) से हमला किया.

एयरलाइन ने उठाए कड़े कदम

घायल कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्पाइसजेट ने कड़े कदम उठाए हैं:

Share Now

\