Mumbai Shocker: मुंबई में सिर्फ 25 रुपये के लिए दोस्त हत्या, ऑटोरिक्शा का किराया देने से किया था मना

मुंबई पुलिस ने एक युवक को खुद के दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सैफ जाहिद अली है.

देश Nizamuddin Shaikh|
Close
Search

Mumbai Shocker: मुंबई में सिर्फ 25 रुपये के लिए दोस्त हत्या, ऑटोरिक्शा का किराया देने से किया था मना

मुंबई पुलिस ने एक युवक को खुद के दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सैफ जाहिद अली है.

देश Nizamuddin Shaikh|
Mumbai Shocker: मुंबई में सिर्फ 25 रुपये के लिए दोस्त हत्या, ऑटोरिक्शा का किराया देने से किया था मना
Credit -Pixabay

मुंबई पुलिस ने एक युवक को खुद के दोस्त की हत्या का आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सैफ जाहिद अली है. बीती रात सैफ जाहिद अली का उसके दोस्त  छक्केकन अली के साथ एलबीएस रोड, कुर्ला स्थित पैलेस रेजीडेंसी बार के पास ऑटो वाले को  25 रुपये किराए को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया गया कि सैफ ने छक्बाकन को जोर से धक्का दे दिया. जिससे छक्कन सड़क पर जा गिरा और उसके सिर में गंभरी चोट लग गई

पुलिस के अनुसार छक्कन के सिर में चोट लगने के बाद वह खून से लथपथ होकर पैलेस रेजिडेंसी के बार के बाहर पड़ा हुआ. जिसके बारे में पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची.  खून से लथपथ छक्कन को पुलिस अपस्ताल लेकर गई. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए दोस्त की हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

छक्कन अली की हत्या के बाद जाहिद अली  गिरफ्तारी के डर से अपने गांव यूपी भागना चाहता था. लेकिन पुलिस ने ट्रेन में सवार होकर जाते समय कल्याण से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में उसने सारी बाते बताई कि दोनों के बीच क्यों झगड़ा हुआ.

दोनों यूपी के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार दोनों यूपी के रहने वाले हैं. अभी जल्द ही अपने गांव से आये थे और धारावी में एक कपड़े के फैक्ट्री में काम करते थे. घटना वाली रात दोनों किसी काम से कुर्ला आये थे. जहां पर ऑटो के किराए को लेकर हुए  झगड़े में छक्कन की जान चली गई.  दोनों के बारे में पट चल है कि दोनों नशा करते थे. घटना वाले दिन भी दोनों नशे में थे.

 

 

 

 

मुंबई पुलिस ने एक युवक को खुद के दोस्त की हत्या का आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सैफ जाहिद अली है. बीती रात सैफ जाहिद अली का उसके दोस्त  छक्केकन अली के साथ एलबीएस रोड, कुर्ला स्थित पैलेस रेजीडेंसी बार के पास ऑटो वाले को  25 रुपये किराए को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया गया कि सैफ ने छक्बाकन को जोर से धक्का दे दिया. जिससे छक्कन सड़क पर जा गिरा और उसके सिर में गंभरी चोट लग गई

पुलिस के अनुसार छक्कन के सिर में चोट लगने के बाद वह खून से लथपथ होकर पैलेस रेजिडेंसी के बार के बाहर पड़ा हुआ. जिसके बारे में पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची.  खून से लथपथ छक्कन को पुलिस अपस्ताल लेकर गई. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए दोस्त की हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

छक्कन अली की हत्या के बाद जाहिद अली  गिरफ्तारी के डर से अपने गांव यूपी भागना चाहता था. लेकिन पुलिस ने ट्रेन में सवार होकर जाते समय कल्याण से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में उसने सारी बाते बताई कि दोनों के बीच क्यों झगड़ा हुआ.

दोनों यूपी के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार दोनों यूपी के रहने वाले हैं. अभी जल्द ही अपने गांव से आये थे और धारावी में एक कपड़े के फैक्ट्री में काम करते थे. घटना वाली रात दोनों किसी काम से कुर्ला आये थे. जहां पर ऑटो के किराए को लेकर हुए  झगड़े में छक्कन की जान चली गई.  दोनों के बारे में पट चल है कि दोनों नशा करते थे. घटना वाले दिन भी दोनों नशे में थे.

 

 

 

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel