Mumbai: मंत्रालय से आत्महत्या करने के मकसद से कूदने वाले 2 शिक्षकों को 15 दिन की जेल, जानिए पूरा मामला
जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 1 जनवरी: हाल ही में आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित राज्य सचिवालय इमारत 'मंत्रालय' की दूसरी मंजिल से कूदकर दो शिक्षकों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. दोनों शिक्षकों को पुलिस ने बाल-बाल बचाया. आत्महत्या करने के प्रयास में मुंबई की सेशन कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों की जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोनों शिक्षकों पर जुर्माना भी लगाया गया हैं. दोनों शिक्षकों का नाम क्रमशः अरुण नेरट (Arun Niture) और हेमंतराव पाटिल (Hemantrao Patil) है.

बता दें कि अरुण नेरट और हेमंतराव पाटिल 'दिव्यांग' स्कूलों के लिए धनराशि की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगो की अनदेखी देख उन्होंने राज्य सचिवालय की इमारत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस घटना में मिली जानकरी के मुताबिक पुलिस ने दोनों शिक्षकों को इस प्रयास में बचा लिया था. पुलिस के अनुसार दोनों शिक्षक सचिवालय में लगे जाल पर गिरे जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मुंबई: बीएमसी ने नए साल की रात 11 बजे के बाद खाना पहुंचाने की मंजूरी दी

इस मामले में एक अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि, 'दोनों शिक्षक उस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर मंत्रालय आए थे जो स्कूलों के लिए अनुदान की मांग कर रहे थे. इस घटना के बाद पुलिस ने बताया कि, 'नायलॉन सुरक्षा जाल पिछले वर्ष मंत्रालय में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के बाद ऐसी घटनाएं रोकने के लिए लगाया गया था. गत वर्ष फरवरी में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंत्रालय की पांचवीं इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

इस व्यक्ति को उसकी बहन की हत्या का दोषी ठहराया गया था और वह 10 जनवरी से पैरोल पर था. उससे एक दिन पहले एक बेरोजगार व्यक्ति (32) ने इमारत के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया था. इन घटनाओं के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इमारत की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का आह्वान किया था.