मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के प्रसिद्ध ताज होटल (Taj Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पाकिस्तान (Pakistan) से आए धमकी भरे कॉल के बाद प्रतिष्ठित होटल और उसके आसपास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
मुंबई पुलिस ने एक बयान में बताया कि कल (29 जून) को पाकिस्तान के कराची से एक फोन आया और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद ताज होटल और इसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोमवार को आधी रात को पाकिस्तान से आए फोन ने 5-सितारा होटल पर आतंकी हमले की धमकी दी है. कथित तौर पर यह कॉल पाकिस्तानी नंबर से किया गया था. मुंबई में कोविड-19 के 1,247 नए मामले, 92 और मरीजों की मौत
Security tightened outside Taj Hotel & nearby areas after a threat call was received yesterday from Karachi, Pakistan to blow up the hotel with bombs: Mumbai Police pic.twitter.com/mu5Uf6qzCf
— ANI (@ANI) June 30, 2020
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. पुलिस ने होटल और आसपास के प्रसिद्ध होटलों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. जबकि धमकी की कॉल को देखते हुए तटीय गश्त और निगरानी भी चौकन्नी कर दी गई है. कसाब की पहचान करने वाले गवाह का निधन
उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में मुंबई स्थित चार फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई. मुंबई पुलिस ने तब बताया था कि कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य ने लीला होटल (The Leela Hotel), ग्रैंड हयात (Grand Hyatt), रमाडा (Ramada) और नरेंद्र मेहता की सेवन इलेवन होटल (Seven Eleven Hotels) पर हमले की धमकी दी.
पहले भी मिली है धमकी-
Joint CP Crime, Mumbai Police: Four five-star hotels in Mumbai have received a bomb threat over e-mail. The sender of the email claims to be from Lashkar-e-Taiba; police investigating the e-mail pic.twitter.com/TGBneo9p5V
— ANI (@ANI) February 19, 2020
साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए भीषण आतंकी हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि करीब 300 लोग जख्मी हुए थे. तक़रीबन 60 घंटे तक चले इस नृशंस आतंकी हमले में 28 विदेशी नागरिक भी मारे गए थे. जांच में यह बात पता चली कि 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकी हथियारों से लैश होकर कराची से समुद्री मार्ग से नाव के जरिए मुंबई में दाखिल हुए. इसमें से एक आतंकी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) जिंदा पकड़ा गया था. आतंकी कसाब को बाद में 21 सितंबर 2012 को पुणे की यरवदा जेल (Yerwada Jail) में फांसी दी गई थी.