उद्धव ठाकरे ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अयोध्या में राम मंदिर के लिए नहीं बल्कि सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए इकट्ठा की गई थीं ईंटें
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है, लेकिन कई मुद्दों को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच मतभेद हैं. इन दिनों देश में अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा जोरों पर है. लगभग सभी पार्टियां राम मंदिर के निर्माण को लेकर अपना-अपना मत रख रही हैं. इसी कड़ी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर अपनी ही सहयोगी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी को ललकारते हुए यह चुनौती दी है कि बीजेपी एक बार यह कह दे कि राम मंदिर का निर्माण एक जुमला था, लोकसभा चुनाव में उनकी सीटें 280 से गिरकर 2 पर सिमट जाएंगी.

अपनी सहयोगी पार्टी पर उद्धव का यह हमला यही नहीं थमा, आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में जो ईंटें इकट्ठा की गई थीं, असल में वो राम मंदिर के निर्माण के लिए नहीं, बल्कि सत्ता हासिल करने की सीढ़ी बनाने के लिए थीं.

बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रायगढ़ जिले के महाड में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भले ही शिवसेना और बीजेपी महाराष्ट्र व केंद्र सरकार में सहयोगी हैं, लेकिन कई मुद्दों पर दोनों में तनातनी चलती रहती है. यह भी पढ़ें: उमा भारती ने कहा-राम मंदिर निर्माण का यही है सही समय, क्योंकि केंद्र में मोदी और यूपी में है योगी की सत्ता

उन्होंने कहा कि पार्टी के पास लोकसभा में अभी भी 272 सीटों की प्रभावी संख्या है, लेकिन अगर बीजेपी राम मंदिर निर्माण को जुमला बताती है तो फिर चुनाव में उनकी टेंशन बढ़ सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर को लेकर कई पार्टियां भी बीजेपी पर निशाना साध चुकी हैं. अब जब 2019 के लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो ऐसे में मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि राजनीतिक दलों का क्या होगा, बल्कि इस बात की चिंता है कि जनता और देश का क्या होगा?