Mumbai Rains: मुंबई में बारिश से तबाही, लोकल ट्रेन सेवा ठप, सड़कें हुई पानी-पानी, चेंबूर और विक्रोली में 15 की मौत
मुंबई के चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा विक्रोली में भी 3 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर बारिश से जुड़े हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में बीती रात से लगातार बारिश जारी है.
Mumbai Rains: मुंबई (Mumbai) में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश आफत बनकर गिर रही है. भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई के चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा विक्रोली में भी 3 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर बारिश से जुड़े हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में बीती रात से लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में पानी भर चुका है. लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है.
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, 'मुंबई में लगातार बारिश के कारण सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं.' इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई के आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आज दिनभर जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है.
मुंबई के अलग-अलग इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. इसके कई वीडियो और तस्वीरें ANI ने शेयर की हैं. मुंबई से सटे ठाणे, पालघर और रायगड में भी बारिश का जबरदस्त कहर दिख रहा है.
चेंबूर में 12 लोगों की मौत
विक्रोली में 3 लोगों की मौत
बोरीवली में सड़क का हाल
कांदिवली की तस्वीर
मुंबई के सायन का वीडियो
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
यातायात प्रभावित
पानी में डूबी मुंबई
मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. सड़कें जलाशय बन गई हैं, जिसकी वजह से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मुंबई में बीती रात तेज बारिश होती रही है.
मूसलाधार बारिश की वजह से पूरी मुंबई 'पानी-पानी' हो गई है. मुंबई के अधिकांश इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है. कई इलाकों में पानी घर में घुस गया है.