राफेल सौदा: कांग्रेस पार्टी ने मुंबई में लगाया पोस्टर, अनिल अंबानी को बताया राफेल 'चोर'

इस सौदे में अनिल अंबानी का नाम शुरू से घसीटे जाने से कांग्रेस की तरह से सांताक्रूज ईस्ट इलाके में स्तिथ रिलायंस के ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में अनिल अंबानी और राफेल की तस्वीर है और उसमें आगे चोर शब्द लिखा गया है.

अनिल अंबानी के ऑफिस के बहार लगा पोस्टर (Photo Credits Twitter)

मुंबई: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट राफेल सौदा को लेकर यह साफ कर चुकी है कि डील में किसी भी तरह का अनियमितता नहीं बरती गई है. इसके बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात पर अड़े हुए है कि इस सौदे में चोरी हुई हुई है. इसका फायदा उद्योगपति अनिल अम्बानी को पहुंचाया गया है. मै इस बात को साबित करके रहूंगा की चौकीदार ही चोर है. इस सौदे में अनिल अंबानी का नाम शुरू से घसीटे जाने से कांग्रेस की तरह से सांताक्रूज ईस्ट इलाके में स्तिथ रिलायंस के ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में अनिल अंबानी और राफेल की तस्वीर है और उसमें आगे चोर शब्द लिखा गया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आक्रामक होने के बाद मोदी सरकार की तरह से कहा गया है ''हमने कोर्ट में बताया था कि CAG को प्राइसिंग के डिटेल दिए गए हैं और बताया है कि कैसे CAG, PAC को वह रिपोर्ट भेजता है और फिर PAC से वह पार्लियामेंट तक जाता है. जबकि कोर्ट ने उसको ऐसे समझा कि CAG को प्राइसिंग के रिपोर्ट दिए गए हैं और CAG ने वो रिपोर्ट PAC भेज दी है और PAC ने उसे पार्लियामेंट के टेबल पर रख दिया है. हम इसमें सुधार चाहते हैं.'' यह भी पढ़े: राफेल डील: अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड के खिलाफ किया 5000 करोड़ की मानहानि का केस

राफेल सौदे पर कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी. साथ ही इस सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.

Share Now

\