XXX Porn Movie Racket Busted: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की टीम ने गुरुवार को एक पोर्न फिल्में बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी के लोकेशन पर छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये छापेमारी मढ आइलैंड पर की गई जहां लाइव पोर्न मेकिंग फिल्म सेट से एक महिला को छुड़ाया गया. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल की टीम ने मुंबई के मढ आइलैंड (Madh Island) पर रेड करते हुए 2 महिला, एक ग्राफिक डिजाइनर और दो कैमरा मैन को गिरफ्तार किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस की टीम ने लाइव पोर्न फिल्म की शूटिंग के दौरान ये रेड करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा. एक ये शूटिंग एक प्राइवेट बंगले पर की जा रही थी. सूत्रों के हवाले बताया गया कि पुलिस को मिली एक टिप के बाद ये कार्रवाई की गई क्योंकि मढ आइलैंड पर शूटिंग के नाम पर ज्यादातर बंगले में वेश्यावृत्ति की जा जाती है.
पुलिस भी इस बात से हैरान है कि ये गोराखधंदे में दो महिलाएं भी शामिल हैं जो लड़कियों को बॉलीवुड फिल्मों में काम दिलाने के बहाने गलत कामों में झोंक देती हैं. इस तरह के रैकेट में ये लोग भोली-भाली मासूम लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने सेक्स फिल्मों में काम करने के लिए ढकेल देते थे.
इस रेड में छुड़ाई गई 25 वर्षीय महिला को सुधार घर भेज दिया गया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों पर धोखाधड़ी, वैश्यावृत्ति, अश्लील कंटेंट बनाने और फैलाने के आरोप में आईपीसी की धारों के तहत कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने इस लोकेशन से डीवीडी लैपटॉप और कैमरा समेत अन्य उपकरणों को भी सीज किया है.